लगभग 20 वर्षों से एक ही कार्यालय में तैनात है tg 2 सुरेंद्र कुमार
आखिर कब हटाया जायेगा tg 2 को अधिशाषी अभियंता कार्यालय से
– वीरेन्द्र शुक्ला
चित्रकूट। विद्युत वितरण खंड कर्वी चित्रकूट अधिशाषी अभियंता कार्यालय में लगातार 2004 से लगभग 20 वर्षो से tg 2 सुरेंद्र कुमार हेड कैशियर के पद पद अंगद की तरह पैर जमाए हुए है। आपको बता दें कि इसी tg 2 के रहमो करम पर एक अन्य tg 2 ने सरकारी राजस्व से अपने नए नए बिजनेस फैला रखे थे और किसी विभागीय अधिकारी को इसकी कानों कान खबर नहीं थी। जब उसने इन्हें अपने ढाबे में खिलाना पिलाना बंद कर दिया तब जाकर गबन का राज थोड़ा खोला गया। मगर जब विभागीय अधिकारियों द्वारा गहनता से जांच की गई तो लगभग 29 लाख की हेरा फेरी उजागर हुई और उस tg 2 पर ट्रांसफर की खाना पूर्ति की कार्यवाही कर मामले को दबा दिया गया। मगर इस हेड कैशियर के पद पर जमे tg 2 पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर इतने बड़े गबन करवाने के बाद उसे पद से हटाया क्यों नहीं गया। ये एक गंभीर सोचनीय विषय है।
आखिर इस tg 2 को विभागीय अधिकारियों द्वारा कब हटाया जाएगा और कब इससे फील्ड का काम लिया जाएगा, क्या एक ही पद पर एक ही कार्यालय में इस tg 2 के नाम आजीवन रजिस्ट्री कर दी गई है। आपको बता दें कि इसने प्राइवेट आदमी भी पाल रखे हैं जो कैश का काम भी देखते रहते है फिर भी विभागीय अधिकारियों को कुछ दिखाई नहीं देता है, आखिर क्यों ?
अब देखना होगा कि क्या विभागीय अधिकारी डिवीजन कार्यालय में हेड कैशियर बने इस जह 2 को हटाएंगे या फिर यूं ही ये tg 2 हेड कैशियर बना बैठा रहेगा।