नई दिल्ली। नई दिल्ली और ढाका के बीच तल्ख होते रिश्तों के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बांग्लादेशी राजनयिक और वहां के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरुल इस्लाम को न सिर्फ तलब किया, बल्कि रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के कदम पर ऐतराज जताते हुए पड़ोसी देश को खबरदार किया है। रविवार को ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। आरोप लगाया था कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच विशिष्ट स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।
ढाका ने इन कार्रवाइयों को सीमा गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन बताया था। बता दें कि प्रणय वर्मा रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब तीन बजे ढाका में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पहुंचे थे। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान उनके सेना प्रमुख के संपर्क में था, लेकिन अब हम बांग्लादेश के साथ संबंधों के बारे में तभी बात कर सकते हैं, जब वहां चुनी हुई सरकार हो।