ताजा खबरभारतराज्य

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन गिल को मिली बड़ी जम्मेदारी

मुंबई। ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। बीसीसीआई में पुरुष टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम के उप कप्तान शुभमन गिल होंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। इनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली है जबकि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा टीम में आलराउंडर की भूमिका में होंगे।

शनिवार को चयन से पहले चोटिल बुमराह और कुलदीप को लेकर शंका थी। नवंबर में अपनी हर्निया सर्जरी के बाद से कुलदीप ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में सूजन आ गई थी मगर दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे टीम में हर्षित राणा को जगह दी गई है, मगर इन्हे बुमराह के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है।

टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होकर नौ मार्च तक खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *