
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोगों का बरसों का इंतजार पूरा हो गया। शनिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो गया। इस दौरान सबसे खास बात रही इस ट्रेन का दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरना। यह है चेनाब रेल ब्रिज। इसके अलावा यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से भी गुजरी, जो भारत का पहला केबल रेलवे ब्रिज है।
ट्रेन सुबह आठ बजे कटरा से रवाना हुई और 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर पहुंची। यानी 160 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में पूरा किया। पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में इसका उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के लिए खासतौर पर तैयार की गई है। इस ट्रेन के ट्रायल का वीडियो सामने आया है।