उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

लखनऊ (गोमती नगर) : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया ”वरिष्ठ अभिभावक दिवस”

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में गत वर्षो की भांति चली आ रही प्रथा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी ”वरिष्ठ अभिभावक दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया । इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य हमारे समाज में बड़े बुजुर्गों और बच्चों के बीच बढ़ती दूरियां को समाप्त करना एवं बच्चों को वरिष्ठ अभिभावकों के महत्व को समझाना था ।जहां वर्तमान युग आधुनिकता के दौर में अपने ही परिवार जनों से बिछड़ कर संयुक्त परिवार की प्रथा को समाप्त करके एकल परिवार में संकुचित हो रहा था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्या संगीता सक्सेना ने वरिष्ठ अभिभावकों के साथ द्वीप प्रज्जवलन कर किया । इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में लघु कथा के माध्यम से वरिष्ठ जनों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु रहे अभिभावकों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अभिभावकों की ऊर्जा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम में विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित अभिभावकों के लिए सेल्फी प्वाइंट एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई विभिन्न शैक्षिक सहायक सामग्री की प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ वरिष्ठ अभिभावकों ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं उनकी आवश्यकता एवं उपयोगिता का वर्णन किया एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व की सराहना भी की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रथम पाली के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य द्वारा पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियां एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए के लिए प्रशंसा की । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रथम पाली की शिक्षिका रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *