![](https://24today.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-11-copy-5-780x450.jpg)
जयपुर। जयपुर में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक बस और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच कर बस से टकरा गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। कार में सवार सभी आठ लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे और प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।