नई दिल्ली। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए भेजी गई फाइल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है।
60 वर्षीय जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने बीएनएस की धारा 218 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया गया था। मंत्रालय ने ईडी की जांच और पर्याप्त सबूत की मौजूदगी के आधार पर राष्ट्रपति से यह अनुरोध किया था।