
यरुशलम। इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में फंसे 10 भारतीय मजदूरों को गुरुवार रात को बचाया है। फिलिस्तीनियों ने मजदूरों के पासपोर्ट छीन लिए थे और उनको एक महीने से बंधक बनाकर रखा गया था। मजदूरों को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के साथ जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण के नेतृत्व में रात भर चले अभियान में बचाया गया। इजरायल में भारतीय दूतावास ने बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उनको वापस इजरायल लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनियों ने काम दिलाने का वादा करके श्रमिकों को वेस्ट बैंक के अल-जयाम गांव में बुलाया था, जहां उन्हें बंधक बना लिया गया। बंधक बनाने के बाद उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए थे।
फिलिस्तीनी इन पासपोर्ट का इस्तेमाल कर अवैध रूप से इजरायल में घुसने की कोशिश कर कर रहे थे, लेकिन इजरायली सेना ने मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों को रोका और फर्जीवाड़े को पकड़ा। इसके बाद उन्होंने अभियान चलाकर भारतीय श्रमिकों को बचाया। सेना ने पासपोर्ट की पहचान कर उन्हें भारतीय श्रमिकों को लौटा दिया है। इजरायल में भारत के दूतावास ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। भारतीय दूतावास इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं। इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि जब तक भारतीय मजदूरों की रोजगार की स्थिति निर्धारित नहीं हो जाती, तब तक के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।