ताजा खबरदिल्ली

पुलिस ने दो महिला पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मांगे सबूत; कहा, यौन शोषण के फोटो, वीडियो, ऑडियो दें

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली दो महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं। दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी है। पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से यौन शोषण की घटनाओं की तारीख और समय, डब्ल्यूएफआई कार्यालय में उनकी यात्राओं की अवधि बताने के साथ पहलवानों के रूममेट्स की पहचान और संभावित गवाह, खासकर अगर वे उस समय विदेश में थे, के बारे में भी जानाकरी मांगी है।इसके अलावा सबूत के रूप में कोई भी वीडियो, फोटोग्राफ, कॉल रिकॉर्डिंग या व्हाट्सऐप चैट देने को कहा गया है। बृजभूषण पर दो एफआईआर दर्ज हैं। एक केस बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर है, जिसमें बृजभूषण पर छेड़छाड़ से लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश के आरोप हैं। दूसरा केस नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है। जो पहले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। अब नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने यौन शोषण के बयान वापस लेकर सिर्फ भेदभाव की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *