
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में धर्म के आधार हमले का खुलासा हुआ है। चश्मदीदों ने दावा किया है कि आंतकियों ने पहले नाम पूछा, जैसे ही उन्होंने हिंदू नाम सुना, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे एक टूरिस्ट समूह को निशाना बनाया। आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों ने बताया कि आतंकवादियों के एक गुट ने सैर-सपाटा के दौरान मैगी खा रहे सैलानियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकवादियों ने टूरिस्ट का नाम पूछकर अपनी हैवानियत दिखाई। घायलों और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि आतंकवादियों ने पहले सैलानियों से उनका नाम पूछा और हिंदू नाम सुनने के बाद गोली मार दी।
सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों के माध्यम से दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए हैं। वायरल वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और फिर उन पर गोलियां चलाई गईं। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है। वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे। एक महिला ने दु:ख भरे शब्दों में बताया कि आतंकियों ने उनके पति को केवल इस वजह से गोली मार दी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ये मुस्लिम नहीं है। महिला ने बताया कि मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा रहे थे। इस बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी।
आर्मी की वर्दी में थे हमलावर
टूरिस्ट को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी आर्मी की वर्दी में थे। इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट भी आतंकी होने का अनुमान नहीं लगा पाए। यह भी सामने आया है कि दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले भी नॉन कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था।
मृतकों के नाम :
1. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (हरियाणा)
2. हिमांशी नरवाल
3. शालिंदर कल्पिया (गुजरात)
4. मंजूनाथ राव (कर्नाटक)
5. विदेशी टूरिस्ट संदीप नपवाने (नेपाल),
6. विदेशी टूरिस्ट उद्धवानी रदीप कुमार (यूएई)
7. शुभम द्विवेदी (यूपी),
8. दिलीप जयराम देसाई (महाराष्ट्र),
9. अतुल श्रीकांत (महाराष्ट्र),
10. संजय लखन,
11. सयद हुसैन (अनंतनाग)
12. हिम्मत भाई (सूरत)
13. प्रशांत कुमार
14. मनीष राजन
15. रामचंद्रम
16. शिवम मोगा