भारतीय जन जन पार्टी ने बड़े धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव

लखनऊ। आज दिनांक 30 4.25 को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव को भारतीय जन जन पार्टी ने अपने पार्टी मुख्यालय पर भगवान परशुराम माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर सभी को परशुराम जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। भाजजपा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन जी के नेतृत्व में लखनऊ हाई कोर्ट पुराना परिषद में हनुमान मंदिर में हवन व हनुमान चालीसा का पाठ करके बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया तथा भगवान परशुराम जी के चरित्र का वर्णन सुनाया गया।
आरती के पश्चात प्रसाद के रूप में फल और बूंदी का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय जन जन पार्टी ने सरकार से मांग की की परशुराम बाबा के जन्म उत्सव के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा की जाए तथा हम सभी ब्रह्म समाज के उत्थान हेतु एकजुट हो और देश के विकास में अपनी सहभागिता करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार उपाध्याय, विनोद पांडे, संतोष त्रिवेदी, भीम सिंह, संजीव राय, एमडी शर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडे, जिला अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक दुबे, अधिवक्ता कृष्ण गोपाल मिश्रा, कमल किशोर गुप्ता, मनीष शुक्ला, अरविंद गुप्ता, सर्वेश चौरसिया, आयशा, सुधा, मृत्युनय त्रिवेदी, हिमांशु मिश्रा, राहुल द्विवेदी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।