
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा 2025 दे चुके लाखों बच्चों के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आज, 13 मई को जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि हुई है. सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. सीबीएसई 12वीं कक्षा में 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी.