
वाशिंग्टन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह हकीकत से मुंह मोड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि उन्हें बुरी तरह हराया गया है। ट्रंप की यह प्रतिक्रिया खामेनेई के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने अमरीका और इजरायल को करारा जवाब दिया है और इस युद्ध में जीत हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि 12 दिन के इजरायली और अमरीकी हमले ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप ने कहा कि आप (खामेनेई) एक धार्मिक और देश में सम्मानित व्यक्ति हैं। आपको सच बोलना होगा। ट्रंप ने खामेनेई को लेकर कहा कि अब आप नरक में पहुंच गए हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने यह बात उस समय कही, जब खामेनेई ने जोर देकर कहा कि तेहरान ने कतर में अमरीकी एयरबेस पर हमला करके अमरीका के मुंह पर तमाचा मारा है और ईरान पर अमरीका या इजरायल द्वारा आगे और हमले करने के खिलाफ चेतावनी दी है।