उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

एक पेड़ मां के नाम से वृहद वृक्षारोपण की चित्रकूट में हुई शुरुआत, 74 लाख पौधों का है लक्ष्य

चित्रकूट । पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकूट जिले में मंगलवार को महा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में 74 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मानिकपुर वन रेंज की उमरी बीट में की गई, जहां उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री कमलावती सिंह ने पौधारोपण कर अभियान का उद्घाटन किया।इस अवसर पर चित्रकूट-बांदा मण्डल के आयुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणअप्पा जी एन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, रानीपुर टाइगर रिजर्व के उप निदेशक प्रत्यूष कटिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र , कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल,74वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी संगठन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कमलावती सिंह ने न केवल पौधारोपण किया बल्कि वृक्षों की विधिवत आरती कर पुष्पवर्षा भी की। उन्होंने कहा, “भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में हजारों हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण हो रहा है, जो आने वाले समय में पर्यावरण सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आयुक्त अजीत कुमार ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़” को जन-आंदोलन का रूप देने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में जिले की हरियाली में वृद्धि हुई है, जहाँ पहले मात्र 19% हरित क्षेत्र था, अब वह बढ़कर 20% तक पहुँच गया है।इस मौके पर समाजसेवी संगठनों ने भी प्रस्तुतियाँ दीं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कमलावती सिंह ने कहा कि वृक्षों के बिना जल, वायु और जीवन की कल्पना अधूरी है। सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के आसपास वृक्षारोपण कर जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन दोनों को मजबूत किया जा सकता है।

रिपोर्ट- वीरेंद्र शुक्ला (चित्रकूट)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *