
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की विधानसभा में राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग की। रविवार को संसद भवन में सभी दलों की बैठक के बाद एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते तीन महीनों में करीब 750 किसानों ने आत्महत्या की है और ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है। उन्होंने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात करेंगी, ताकि किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। एनसीपी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री पर निशाना साधा है।
उन्होंने वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में रोजाना औसतन आठ किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है, लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रम्मी खेलने का समय है। रोहित पवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग भाजपा की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते। उन्होंने पूछा कि आखिर इन मंत्रियों को किसानों की आवाज कब सुनाई देगी? कभी गरीब किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज।