लखनऊ : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में ‘इनरव्हील क्लब लखनऊ वेस्ट’ द्वारा कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

लखनऊ। एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाकर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में गोमती नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 22.7.2025 को ‘इनरव्हील क्लब लखनऊ वेस्ट’ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के अध्यक्षा रश्मि गौड़, सदस्य रानी गिरी , अल्पना, आरती एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की अध्यक्षा द्वारा बच्चों को वृक्षों की उपयोगिता पर संदेश दिया कि वृक्षारोपण कर , उनका संरक्षण, देखरेख अवश्य करनी चाहिए । कार्यक्रम के अंत में क्लब के सदस्यों, विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को वृक्षारोपण एवं संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई ।