
नाम कटने के दावे पर फंसे तेजस्वी; चुनाव आयोग का जवाब, ध्यान से देख लें
By: divyahimachal Aug 2nd, 2025 11:22 pm
राजद नेता ने कहा; ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं
भाजपा बोली, फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए जदयू ने भी साधा निशाना
नई दिल्ली। राजद नेता तेजस्वी यादव के वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद गहरा गया है। उन पर दो अलग-अलग ईपीआईसी नंबर रखने का आरोप लगा है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, लेकिन ये दावा उल्टा पड़ गया। भाजपा और जदयू ने तेजस्वी पर निशाना साधा है। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को दावा किया कि उनका नाम इलेक्शन कमीशन द्वारा शुक्रवार को बिहार के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मैंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म भरा था, लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा? तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर अपना ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडेंटी कार्ड) नंबर आरएबी2916120 डालकर सर्च किया, तो नो रिकॉर्ड फाउंड लिखकर आया।
जब उनसे पूछा गया कि आपकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड बना है या नहीं, तो उन्होंने कहा कि जब मेरा ही नहीं बना, तब मेरी पत्नी का कैसे बन जाएगा। उन्होंने आयोग से ये भी पूछा कि अब मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा। उधर, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का फैक्ट चेक करते हुए बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है। चुनाव आयोग ने बकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है। चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है। उधर, बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव दो-दो चुनाव पहचान पत्र रखे हुए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।