
नई दिल्ली। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भारत के विभाजन के ‘उथल-पुथल और दर्द’ को सहन किया। एक एक्स पोस्ट साझा करते हुए पीएम मोदी ने विभाजन को भारतीय इतिहास का एक ‘दुखद अध्याय’ कहा। पीएम मोदी ने कहा कि हर साल 14 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की लोगों की जिम्मेदारी की याद दिलाता है। पीएम मोदी ने लाखों लोगों को अपने घर छोडऩे के लिए मजबूर करने वाली अकथनीय पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिन भारत को उस उथल-पुथल एवं दर्द की याद दिलाता है, जो देश के इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों ने झेला था।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यह उनके साहस का सम्मान करने का भी दिन है… (यह) अकल्पनीय क्षति झेलने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत हासिल करने की उनकी क्षमता का (सम्मान है)। विभाजन की पीड़ा हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देती है। प्रभावित हुए कई लोगों ने अपनी जिंदगी की नए सिरे से शुरुआत की और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। देश में 14 अगस्त ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।