
नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार के नए बिल को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम और सीएम के 30 दिनों तक जेल में रहने की स्थिति में उन्हें पद से हटाए जाने से संबंधित बिल सदन में पेश किया, जिस दौरान विपक्षी दलों ने इसका जोरदार विरोध किया और बिल की प्रतियां फाडक़र गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंक दीं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की एक महिला सांसद ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर गंभीर आरोप लगा दिए। संसद परिसर के अंदर पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद मिताली बाग और शताब्दी रॉय ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद किरेन रिजिजू और रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में महिला सांसदों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की।
मिताली बाग ने एक बयान में कहा कि जब हम विधेयक का विरोध कर रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरेन रिजिजू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने मुझे धक्का दिया। मैं जख्मी हुई हूं। इन दोनों ने महिलाओं पर जोर आजमाइश की। यह लज्जा की बात है। यह धिक्कार की बात है।