
अगरतला। त्रिपुरा के उनाकोटी ज़िले के मोराचेरा गांव की ढाई साल की सोनाक्षी देबबर्मा की मोबाइल फोन देखते हुए नाले में गिर जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उसकी बीमार मां सो रही थी, तब बच्ची ने कमरे में पड़ा मोबाइल फोन उठा लिया। वीडियो देखते हुए वह बाहर सड़क किनारे नाले के पास आ गई। तभी अचानक फोन उसके हाथ से छूट कर नाले में गिर गया। फोन उठाने की कोशिश में वह नाले में ही गिर गई और उसकी जान चली गई। बाद में आस-पास के मजदूरों ने उसका बेजान शरीर देखा और दूसरों को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनाक्षी की असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर छा गई है।