राज्यसभा: विपक्ष का सदन से वॉकआउट, महाकुंभ में अव्यवस्था के लगाए आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में प्रयागराज में महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से बर्हिगमन कर दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह जैसे ही सदन के कार्यवाही शुरू की, तो कांग्रेस के प्रमोद तिवारी बोलने के लिए खड़े हो गए। सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी और विधायी कामकाज शुरू कर दिया।
कार्यवाही के दौरान श्री धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, दिग्विजय सिंह और रंजीत रंजन तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष, समाजवादी पार्टी के जावेद खान और रामजीलाल सुमन तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटास ने प्रयागराज में महाकुंभ में अव्यवस्था का उल्लेख करते हुए नियम 267 के तहत नोटिस दिए हैं, जिन्हें प्रावधानों के अनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया है।
इससे पूर्व, श्री धनखड़ ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के नरेश बंसल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सभापति ने सदन को पूर्व सदस्य पलवलास राजशेखरम के निधन की जानकारी दी और सदस्यों ने मौन खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तथा अन्य सदस्यों ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर भी नियम 267 के अंतर्गत नोटिस दिये है, जिसे खारिज कर दिया गया है।