सलमान खान के फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल पूरे

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना शानदार 37 साल पूरा कर लिया है। सलमान खान ने बॉलीवुड में बतौर सह कलाकार वर्ष 1988 में प्रदर्शित बीवी हो तो ऐसी से अपना डेब्यू किया था। हालांकि,1989 में प्रदर्शित सूरज बडज़ात्या की मैंने प्यार किया ने सलमान खान को रातों रात नेशनल हार्टथ्रॉब बना दिया। यह फिल्म न सिर्फ सलमान, बल्कि भारतीय सिनेमा में रोमांटिक ड्रामा के लिए भी गेम-चेंजर बनकर सामने आई।
इस सफलता के बाद सलमान ने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा और चाहे वह वांटेड और दबंग जैसी ऐक्शन एंटरटेनर्स हों, हम आपके हैं कौन.. जैसी फैमिली ड्रामा हो, या फिर बजरंगी भाईजान जैसी इमोशनल कहानी हो उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दीं, जिसका सिलसिला आज भी जारी है। अपने करियर की शुरुआत से ही सलमान खान ने कई टॉप फिल्ममेकर्स के साथ 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करते हुए बहुत से अवॉड्र्स अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उनके फैंस द्वारा हर साल उनकी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में त्योहार की तरह सेलिब्रेट की जाती हैं। यही वह कारण है कि सलमान की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती हैं। फैंस सलमान खान की नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म की कहानी 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसमें बहादुरी और देशभक्ति की झलक साफ दिखाई देने वाली है।