Uncategorisedउत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

अवध एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े धूम से मनाया शिक्षक दिवस, प्रस्तुत किए कई रंगारंग कार्यक्रम

 लखनऊ। दुनिया भर में शिक्षक दिवस एक विशेष दिन होता है, जहां स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के प्रति लगाव, समर्पित कार्य ने उनके जन्मदिन को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बना दिया।

इसी उपलक्ष्य में सीतापुर रोड निकट भरत नगर स्थित अवध एकेडमी विद्यालय में 5 सितंबर के दिन अवकाश रहने की  वजह से 6 सितंबर को बड़े धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम में अवध एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्या पंकजा राय एवं शिक्षकों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्या से केक कटवाया और उन्हें एवं शिक्षकों को उपहार भेंट किए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *