उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

लखनऊ: पीएम. श्री. केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में मना दशहरा, ” मेरे घर राम आयेंगे” नृत्य प्रस्तुति रहा विशेष आकर्षण

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में दशहरा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्या संगीता सक्सेना द्वारा श्रीराम, लक्ष्मण , हनुमान और सीता जी का चरित्र निभाने वाले विद्यालय के नन्हे बाल कलाकारों को टीका लगाकर व आरती कर किया गया। मुख्य अध्यापक दिनेश निखार व अन्य वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने भी प्रभु श्रीराम जी की आरती की।

प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने रामलीला का अत्यंत ही सुन्दर मंचन कर सबको भाव विभोर कर दिया । बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ” मेरे घर राम आयेंगे” विशेष आकर्षण का विषय रहा । बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जटायु और रावण आदि सभी रामायण के पत्रों की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया।

उप प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए भगवान राम के जीवन से सीख लेने और उनकी भांति आज्ञाकारी बालक बनने को कहा। मुख्य अध्यापक ने बच्चों की प्रशंसा की और प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रजनी श्रीवास्तव व नाजिया अंसारी द्वारा किया गया। रामलीला का मंचन बच्चों ने नृत्य शिक्षिका अमीषा के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *