ताजा खबरभारतराज्य

आर्मी परिसर में घूम रहा फर्जी सैन्यकर्मी गिरफ्तार, सेना की वर्दी और 18 डेबिट कार्ड बरामद

रुड़की। उत्तराखंड में कोतवाली रुड़की पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईयू और एलआईयू की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक फर्जी सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया जो सेना की वर्दी पहनकर आर्मी परिसर में घूम रहा था। आरोपी के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड और नकली ज्वाइनिंग लेटर बरामद किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्मी परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है। इस पर एमईएस गेट के पास आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की ने सीआईयू और एलआईयू की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रूड़की पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी पहनकर कैंट क्षेत्र में प्रवेश करता था ताकि आसानी से आर्मी एरिया में सूचना एकत्रित कर सके। इंटेलिजेंस टीम मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *