
बीजिंग। चीन ने फोटोन कैचर नाम के एक क्वांटम राडार बनाने का ऐलान किया है। यह राडार आसानी से स्टील्थ लड़ाकू विमानों को पहचानने में सक्षम है। इससे सबसे ज्यादा खतरा अमरीकी एफ-22 लड़ाकू विमान को होगा, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा गुप्त माना जाता है। चीन ने ऐलान किया है कि उसने दुनिया के पहले अल्ट्रा लो नॉइज, चार चैनलों वाले सिंगल-फोटोन डिटेक्टर का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है। फोटोन कैचर नाम का यह उपकरण एक सिंगल फोटोन यानी ऊर्जा की सबसे छोटी इकाई का पता लगा सकता है। इस खूबी के कारण यह उपकरण स्टील्थ विमानों का पता लगाने और उन पर नजर रखने के लिए क्वांटम कम्युनिकेशन और क्वांटम राडार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का एक प्रमुख कंपोनेंट बन गया है।
फोटोन कैचर को अनहुई प्रांत स्थित क्वांटम इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने विकसित किया है। चीन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रकाशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने फोटोन कैचर के विकास की सूचना दी। इसके अनुसार, चीन ने अपने बड़े पैमाने पर उत्पादन के माध्यम से क्वांटम सूचना प्रौद्योगिकी के मुख्य घटकों में आत्मनिर्भरता और अंतरराष्ष्ट्रीय नेतृत्व हासिल कर लिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, सिंगल-फ़ोटोन डिटेक्टर एक अति-संवेदनशील उपकरण है, जो एकल फोटोन का पता लगाने में सक्षम है।