दिवाली से एक दिन पहले बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाई मां, कुछ देर बाद हुई मौत,

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिवाली से एक दिन पहले मां बेटे की मौत से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल यहां एक मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाई और कुछ समय बाद उसकी भी मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत की खबर जैसे ही उसकी मां को मिली तो सदमे में मां की भी मौत हो गई। मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मुन्ना अग्रहरि एक व्यापारी थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। 50 वर्षीय मुन्ना अग्रहरि की खुच दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में पता चला था कि मुन्ना अग्रहरि को ब्रेन हेमरेज हुआ था। डाक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गई।