
पटना। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगामी चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार के नाम का स्पष्ट समर्थन किया है। पासवान ने घोषणा की कि उनके सभी विधायक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 2020 में जब वह अकेले चुनाव लड़े, तब भी एनडीए ने सरकार बनाई थी और अब तो एनडीए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और यह पांच दलों का एक ‘स्ट्रांग विनिंग कॉम्बिनेशन’ है। चिराग पासवान ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर वक्फ़ बिल को लेकर मुस्लिमों को भ्रमित करने का आरोप लगाया।






