
नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने चुनाव अभियान के दौरान नवादा में रविवार को कहा कि बिहार और देश के दो सबसे भ्रष्ट परीवारों के गठजोड़ से महागठबंधन बना है। पीएम मोदी ने आज नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और देश स्तर पर यही हालत कांग्रेस की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मिल कर सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और उन्हें देश और समाज की प्रगति से कोई लेना देना नही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल एनडीए सरकार पिछडों, दलितों, महादलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों और गरीब किसानों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के आने से पहले छोटे किसानों के बारे में कोई नही सोचता था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया कि गरीबों और छोटे किसानों के खाते खोले जाएं और उनके लिए बैंक से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि उनकी पहल से नवादा जिले के दो लाख किसानों के खाते में अब तक 6500 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 में आई नीतीश सरकार ने अपने प्रयासों से बिहार को जंगलराज और 2014 में आई मोदी सरकार ने प्रदेश को नक्सलवादियों के आतंक से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि जब नक्सलवादियों ने अपने हाथ मे संविधान उठा लिया तो विपक्षी गठबंधन की परेशानी बढ़ गयी। उनके पास नफरत की राजनीति के अवसर कम हो गए।






