
सिरमौर। पांवटा साहिब के देवी नगर में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीतापुर (उ.प्र.) निवासी माला देवी (50) पत्नी स्वर्गीय हरी प्रसाद यहां किराए के मकान में लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि पार्टनर इस्माइलपुर निवासी शीशपाल (51) पुत्र धनसोढी ने शराब के नशे में पहले महिला से झगड़ा किया और फिर किसी कांच की चीज से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पावटा साहिब में सोमवार को सुबह उसे समय सनसनी फैल गई जब शहर के देवी नगर में एक महिला की संदिग्ध मौत मामला सामने आया।
महिला अपने पुरुष पार्टनर के साथ यहां किराए के मकान में लिवइन में रहती थी। बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आज सुबह महिला किराए के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। खून से लथपथ महिला कमरे के फर्श पर पड़ी थी। महिला का लिवइन पार्टनर भी वहीं दूसरे कमरे में पड़ा था। मकान में रहने वाले लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पांवटा साहिब पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। महिला के शव के आसपास टूटी हुई बोतल के टुकड़े मिले हैं। लिहाज अनुमान लगाया जा रहा है कि कांच की बोतल मार कर महिला की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के लविंग पार्टनर को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हत्या की वारदात को किसने अंजाम दिया है यह भी पता लगाया जा रहा है। वारदात के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपोर्ट को मौके पर बुलाया गया है।







