
काबुल। अफ़गानिस्तान के पूर्वी इलाके में पाकिस्तानी वायु सेना की बमबारी में दस अफ़गानी नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए हैं। अफ़गान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार आधी रात को खोस्त प्रांत के गुरबुज़ ज़िले में बमबारी की। इसमें पांच बच्चों, चार बच्चियों और एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने सोमवार रात कुनार और पक्तिका प्रांतों पर भी हवाई हमले किये जिसमें चार नागरिक घायल हो गए। हाल ही में पाकिस्तानी और अफ़गान सेनाओं के बीच सीमा पर झड़पें हुईं थी।







