ताजा खबरभारतराज्य

एसआईआर के पीछे असली मंशा N.R.C., संविधान दिवस पर ममता ने मौलिक अधिकारों को बताया खतरा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पीछे असली मंशा पिछले दरवाजे से राष्ट्रीय नागरिक पंजी. (एनआरसी) लागू करने और आम आदमी में डर पैदा करने की है। संविधान दिवस पर रेड रोड स्थित बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद बनर्जी ने कहा कि मौलिक अधिकारों पर खतरा है। उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति लिए हुए कहा कि मैं दुख के साथ यह देख रही हूं कि लोगों के मताधिकार छीने जा रहे हैं, उनके धार्मिक अधिकार छीने जा रहे हैं।

गंदी भाषा का इस्तेमाल करके हमले किए जा रहे हैं,और किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे असली मंशा एनआरसी लागू करने की है। हम स्तब्ध और दुखी हैं। इसलिए मैं आज यहां भारत के लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेती हूं। बनर्जी ने आरोप लगाया कि वर्षों तक इस देश की मिट्टी को सिंचित करने वालों से भारत में उनके रहने के अधिकार को साबित करने को कहा जा रहा है।

बंगाल में भी एसआईआर, चुनाव हारेंगी ममता

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बिस्फी सीट से चुनाव हारे भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हारने वाली हैं। बचौल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) हो रहा है, जिसमें फर्जी मतदाता हट जाएंगे। ममता बनर्जी इस बार जाएंगी, वह (सत्ता में) नहीं आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *