ताजा खबरदुनियाभारत

भारतीय सेना चलाएगी इजरायली मशीनगन, ये हथियार मेक इन इंडिया के तहत ही भारत में बनेंगे

यरूशलम। इजरायल की मशहूर हथियार कंपनी इजरायल वैपन इंस्ट्रीज ने कहा है कि वह अगले साल की शुरुआत (2026 जनवरी-फरवरी) से भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को पहली खेप में हजारों नई लाइट मशीनगन सप्लाई करना शुरू कर देगी। कंपनी के सीईओ शुकी श्वाट्र्ज ने बताया कि ये हथियार मेक इन इंडिया के तहत ही भारत में बनेंगे और सप्लाई होंगे। पिछले साल ही कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है। सारी टेस्टिंग, ट्रायल और सरकारी जांच पूरी हो चुकी है। प्रोडक्शन का लाइसेंस भी मिल गया है। पहली खेप 2026 की शुरुआत में आएगी। पूरा कॉन्ट्रैक्ट 5 साल में पूरा होगा, लेकिन कंपनी इसे जल्दी भी कर सकती है। नई कार्बाइन राइफल यह बहुत बड़ा टेंडर है। इसमें पहला नंबर भारत फोर्ज को मिला है। आईडब्लूआई को 40 फीसदी हिस्सा (यानी करीब 1,70,000 राइफलें) मिलेगा। अभी कॉन्ट्रैक्ट पर अंतिम हस्ताक्षर होने वाले हैं।

इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में फाइनल हो जाएगा। अडानी ग्रुप की कंपनी पीएलआर सिस्टम्स बनाएगी। यह एक कम्प्यूटरीकृत हथियार सिस्टम है। सैनिक का निशाना जैसे ही सही जगह पर लगता है, हथियार अपने आप एक सेकंड में सटीक गोली चला देता है। अभी भारत के साथ शुरुआती बातचीत चल रही है। अगर भारत ने हां कहा तो इजरायल और भारत मिलकर यहीं बनाएंगे। इसका लोकल प्रोडक्शन भी पीएलआर सिस्टम्स करेगी। सीईओ शुकी श्वाट्र्ज ने कहा कि हम भारत के गृह मंत्रालय की कई एजेंसियों – सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनएसजी, राज्य पुलिस के साथ लगातार काम कर रहे हैं। पिस्टल, राइफल, मशीनगन की छोटी-छोटी खेपें हर साल देते हैं। हर साल दसियों हजार हथियार भारत को सप्लाई करते हैं। आईडब्ल्यूआई कंपनी उन शुरुआती विदेशी कंपनियों में है, जिन्होंने मेक इन इंडिया को सबसे पहले सपोर्ट किया। अब अडानी ग्रुप के साथ मिलकर कानपुर में बड़ा प्लांट लगा रही है। यहीं पर ये सारी एलएमजी, कार्बाइन और भविष्य में अरबेल सिस्टम भी बनेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *