Uncategorisedउत्तर प्रदेशताजा खबर

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई भाजजपा की बैठक , सनातन एकता मंच पर एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर किया विचार

लखनऊ। आज भारतीय जन जन पार्टी के मुख्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव को ले कर बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी प्रमुख व राष्ट्रीय संयोजक पं0 मनीष महाजन ने बताया की पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगी, जिसके लिए कई सनातनी संगठन सनातन विचार वाली पार्टी से बात कर के एक मंच पर हो कर चुनाव लडने के लिए बात हो रही है। इसमें प्रमुख रूप से हिंदू महासभा, हिंदू समाज पार्टी, हिंदू वानर सेना, विश्व सनातन कल्याण मंच आदि पार्टियों से बात हुई है। सभी पार्टियों व संगठनों से सनातन एकता मंच पर एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार किया जा रहा है। भारतीय जन जन पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही सभी पार्टी एकजुट होकर एक मंच पर चुनाव लडेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रजत राम प्रजापति, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उमाशंकर मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक दुबे, मंडल अध्यक्ष अयोध्या अमित सिंह, जिला प्रभारी अतुल द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, सर्वेश चौरसिया, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *