
नई दिल्ली। लोकसभा में ई-सिगरेट पीने के मामले में गुरुवार को खूब बवाल हुआ। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिड़ला से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी। हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन टीएमसी के सांसद कई दिनों से लगातार संसद में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं।







