
मुंबई। उद्धव और राज ठाकरे ने बुधवार को एक ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस करके गठबंधन के साथ बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव एक साथ लडऩे का ऐलान किया। 20 साल बाद दोनों की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और मनसे में चुनावी गठबंधन हुआ है। इससे पहले 2005 में राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर मनसे पार्टी बनाई थी। बुधवार सुबह दोनों भाई परिवार समेत शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
इसके बाद महाराष्ट्र के हितों के लिए झगड़े भुलाने की बात कहकर साथ आए हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सोच एक है कि अगर बंटेंगे, तो बिखरेंगे। महाराष्ट्र के लिए हम सब एक हैं। महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को वोटिंग होगी। 16 जनवरी को रिजल्ट आएगा।






