Uncategorisedताजा खबरदुनिया

कोलंबिया के राष्ट्रपति की ट्रंप को ललकार, दम है तो मुझे पकड़ के दिखाओ

बोगोटा। दक्षिणी अमरीकी देश वेनेजुएला में हुए अमरीकी सैन्य अभियान के बाद अब उसके पड़ोसी देश कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ललकारा है और चुनौती दी है कि वह उन्हें पकडक़र दिखाएं। गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला में हुए अमरीकी सैन्य ऑपरेशन की घोर आलोचना की और ट्रंप को संबोधित एक बयान में कहा कि आओ मुझे पकड़ो। मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे (अमरीका) बमबारी करते हैं, तो ग्रामीण लोग पहाड़ों में हजारों गुरिल्ला बन जाएंगे और अगर वे उनके चहेते राष्ट्रपति को गिरफ्तार करते हैं तो वे जनता के ‘जैगुआर’ को जगा देंगे। उन्होंने दावा किया कि कोलंबिया की जनता उन्हें प्यार करती है और सम्मान करती है।100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

 

बता दें कि पेट्रो, 1990 के दशक में हथियार छोडऩे से पहले एक वामपंथी गुरिल्ला थे। उन्होंने कहा कि मैंने कसम खाई थी कि मैं दोबारा हथियार नहीं उठाऊंगा… लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा। दोनों देशों (अमरीका और कोलंबिया) के बीच तब तनाव और बढ़ गया जब वेनेजुएला पर हमले के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया को एक ऐसा आदमी चला रहा है, जो अमरीका को ड्रग्स बेचता था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *