
मास्को। रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रात भर में रूस ने कुल 293 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। यह हमला 12 जनवरी की शाम से शुरू होकर 13 जनवरी की सुबह तक चला। यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिसमें शाहेद प्रकार के ड्रोन और इस्कंदर-एम जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। रूसी हमलों में कई इलाकों में बिजली और अन्य प्रमुख ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिससे नागरिकों को कड़ाके की ठंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह 2026 की शुरुआत में रूस का सबसे तीव्र हवाई हमलों में से एक माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी वायु रक्षा इकाइयों ने बहादुरी से जवाब दिया और कुल 293 ड्रोनों में से 240 व 18 मिसाइलों में से सात को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। बाकी ड्रोन और मिसाइलों के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में क्षति हुई, हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना, मोबाइल फायर ग्रुप्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर यूनिट्स ने मिलकर इस हमले को काफी हद तक विफल कर दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस ने हाल के दिनों में हाइपरसोनिक मिसाइलों जैसे ओरेश्निक का भी इस्तेमाल किया है, जिससे पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ गई है।









