
चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर की कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। एहतियातन कई स्कूलों को खाली करवा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजा गया। धमकी जिन स्कूलों को मिली है, उनमें सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 और सेक्टर-19 के मॉडल स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से सेक्टर-7 केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर-47 मॉडल स्कूल, सेक्टर-22 मॉडल स्कूल, रिहान इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर-38 स्थित विवेक हाई स्कूल में भी छुट्टी घोषित कर दी गई।

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी, बम स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। स्कूल परिसरों के साथ-साथ आसपास के इलाकों की भी गहन तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी की सत्यता की जांच में जुटी हुई है। साइबर सेल भी मामले की पड़ताल कर रही है। प्रशासन ने अभिभावकों और आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एहतियाती कदमों के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है।









