
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूसी सेना की ओर से लगातार यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। रूस ने हमलों के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रेन पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने खारकीव इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन पर अटैक ड्रोन से हमला किया।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
किसी भी देश में, एक आम नागरिक ट्रेन पर ड्रोन हमले को आतंकवाद के तौर पर देखा जाएगा। ट्रेन डिब्बे में आम नागरिकों को मारने का कोई मिलिट्री कारण नहीं हो सकता। ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग थे और 18 लोग उस डिब्बे में थे, जिस पर रूसी ड्रोन ने हमला किया था। वहीं दक्षिणी शहर ओडेसा में 50 से अधिक ड्रोनों ने हमला किया।








