
बीजिंग। चीन ने गुरुवार को कहा कि वह मतभेदों को दूर करने, सहयोग को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अमरीका के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हे योंगकियान ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन और अमेरिका ने समानता, पारस्परिक सम्मान तथा पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों के आधार पर 2025 में आर्थिक एवं व्यापार परामर्श के पांच दौर आयोजित किये, जिससे कई सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इससे यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि चीन और अमेरिका आपसी संवाद और परामर्श के माध्यम से आर्थिक तथा व्यापारिक मतभेदों को हल करने के तरीके खोज सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार, बुसान में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक और व्यापार परामर्श तंत्र के माध्यम से सभी स्तरों पर संचार बनाए रखा है। दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति के कार्यान्वयन के साथ-साथ कुआलालंपुर में हुये चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार परामर्श के परिणामों को संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में चीन अमेरिका के साथ काम करने को तैयार है और वह अमेरिका के साथ आर्थिक एवं व्यापार परामर्श तंत्र का बेहतर उपयोग करेगा।








