अब जल्द ही इंसान ड्रोन के जरिए हवा में सफर कर सकेगा। दरअसल इजरायल में ड्रोन फ्लाइंग टैक्सी का परिक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक ड्रोन ने दो लोगों को लेकर करीब 30 किलोमीटर तक उड़ान भरी। इस फ्लाइंग टैक्सी में कुल 220 किलोग्राम का वजन था। एक बार में यह ड्रोन टैक्सी 160 किलोग्राम तक की दूरी तय कर सकेगी। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सर्विस में लाया जाएगा। इस फ्लाइंग टैक्सी को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि दो साल में इस टैक्सी का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा।
अगर इज़रायल में ड्रोन टैक्सी की यह सर्विस कामयाब होती है, तो दूसरे देशों में भी यह सर्विस देखने को मिल सकती है। इज़रायल को इस सेक्टर में ग्लोबल लीडर्स में से एक माना जाता है। ऐसे में दुनियाभर के देशों की नज़रें इज़रायल की ड्रोन टैक्सी सर्विस पर रहेंगी। बता दें कि भारत सहित दुनियाभर में ट्रैफिक एक गंभीर समस्या है। हमेशा लोग सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से परेशान रहते हैं। ऐसे में ड्रोन टैक्सी की शुरूआत से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुकारा मिलेगा।