केन्द्रीय विद्यालय गोमतीनगर में G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय गोमतीनगर में आज दिनांक 14.06.2023 को G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय NEP 2020 एवं FLN के मिश्रित अधिगम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में KVS, NVS एवं राज्य स्तरीय विद्यालयों से करीब 105 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ( लखनऊ परिसर ) के निदेशक प्रो.एस.एन. झा थे। उन्होंने अपने कर कमलों से G-20 पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप अवस्थी, सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग ने G-20 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे नई शिक्षा नीति से जोड़ा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.बी.पी. वर्मा ने जनभागीदारी मिशन पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में समस्त प्रतिभागियों से इसे सफल बनाने का आह्वान किया । कार्यक्रम में लखनऊ संभाग से श्रीमती संगीता यादव, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज एवं श्री डी.के. श्रीवास्तव, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.एम. ने अपने विचारों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के सफल संचालन के उपरान्त श्री अरूणेश वैश्य , प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त अवसर पर प्रतिमा शर्मा, रचना दुबे , अर्चना वर्मा आदि उपस्थित थे।