नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर चीन बेनकाब हो गया है। चीन ने लश्कर के आतंकवादी साजिद मीर को संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने के भारत और अमरीका के प्रस्ताव को रोक दिया है। अमरीका ने साजिद मीर पर पांच मिलियन डॉलर का इनाम रखा हुआ है। आतंकवादी साजिद मीर 26/11 के हमलों में वांछित है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ने आतंकियों को मुंबई भेजकर इन हमलों को अंजाम दिया था। इस दौरान आतंकियों ने होटल, कैफे और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया था, जिसमें लगभग 170 लोग मारे गए थे। तीन दिन के हमलों के दौरान छह अमरीकी भी मारे गए थे। आतंकी मीर कथित तौर पर हमलों का मुख्य प्लानर था। उसने हमलों के दौरान आतंकियों को निर्देश दिए थे। इसके अलावा साजिद मीर ने कथित रूप से 2008 और 2009 के बीच डेनमार्क में एक न्यूज पेपर के कर्मचारियों के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रची थी। 21 अप्रैल, 2011 को मीर पर यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत कई कोर्ट ने चार्ज लगाए थे।