चेन्नई। तमिलनाडु में मदुरै जिले के पास शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही ट्रेन में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों और पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन के एक कोच में यात्रियों ने खाना पकाने के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे एलपीजी सिलेंडर को जलाया।
इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे डिब्बे में आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आग के बगल के डिब्बों तक फैलने से कई अन्य लोग फंस गए। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य जारी है। इस बीच कम से कम 60 लोगों ने ट्रेन से बाहर कूदकर जान बचाने में सफल रहे। ट्रेन लखनऊ से तीर्थयात्रियों को लेकर मंदिर के दर्शन के लिए तमिलनाडु जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे।