इस्लामाबाद। ईरान द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने ईरान के हमले के जवाब में उनकी सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान के सशस्त्रबलों के सूत्रों ने बताया कि सभी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा गया। उन्होंने कहा, “हम आतंकवादी ठिकानों पर हमले की पुष्टि करते हैं। हमारे विचार में नस्ल, जातीयता, धर्म या संप्रदाय के बावजूद सभी आतंकवादी हमारे निशाने पर हैं।” पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय हालिया घटनाक्रम के बारे में एक बयान जारी करेगा। हालांकि पाकिस्तान द्वारा यह हमला कब और कहां किया गया है इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ईरान में बीएलए आतंवादी ठिकानों को निशाना बनाकर यह हमले किए गए हैं। पाकिस्तान दावा करता है है कि ईरान के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी समूह सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। पाकिस्तान दावा करता है कि बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ईरान में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचते हैं और हमले करते हैं। पाकिस्तान का दावा है कि ईरान ऐसे संगठनों को आश्रय देकर उनकी मदद करता है।