‘सनातन भारत परिषद’ के नाम से सनातनी मोर्चा का हुआ गठन , शामिल हुए कई हिंदूवादी दल
लखनऊ। आज दिनांक 19.3.2024 को भारतीय जन जन पार्टी मुख्यालय पर बैठक की गई, जिसमें पार्टी संयोजक पं0 मनीष महाजन ने सनातन धर्म मानने वाली कई पार्टियों को इस सनातनी मोर्चा में शामिल होने की बात कही। पं0 मनीष महाजन ने बताया कि सनातन भारत परिषद के नाम से सनातनी मोर्चा का गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी, सर्वजन हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण चेोबे, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 एस॰ के॰ त्रिपाठी, कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी, हिन्दू महासभा के श्री त्रिवेदी ने बैठक में उपस्थित हो कर सनातन भारत परिषद का स्वागत किया। सभी दलों ने अपना समर्थन देते हुए एक सुर में इस सनातनी मोर्चा का समर्थन करते हुए समाज में सनातन का नया अध्याय प्रारम्भ होने की बात कही। राजेश मणि ने कहा कि अभी लगभग बीस और पार्टी मोर्चा में शामिल होगी। किरण तिवारी ने कहा की स्व. कमलेश तिवारी का सपना था कि सनातन भारत बने और अब लगता है कि हम सभी एक मंच पर आने से वह सपना जल्द पूरा होगा। पं0 मनीष महाजन ने बताया कि सभी दल एक दूसरे का सहयोग करते हुए भारत में जो पार्टी जहां मजबूत है वह अन्य सहयोगी दल को समर्थन करेगी और उनके प्रत्याशी को विजयी बनाने कि हर संभव कोशिश करेगी। भारतीय जन जन पार्टी भी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,बिहार कि कई सीटों पर सनातन भारत परिषद के तहत अपना प्रत्याशी उतारेगी। जल्द ही सभी पार्टियों के अध्यक्ष से बात कर के प्रत्याशियों के नाम को घोषित करेंगे। पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्निहोत्री व अनुज पाल, जिला अध्यक्ष अभिषेक दूबे आदि अन्य पार्टी सदस्य मौजूद रहे।