“आस” ट्रस्ट द्वारा “प्लास्टिक हटाओ , धरा बचाओ ” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। आज 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को आस वूमेन एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत “प्लास्टिक हटाओ , धरा बचाओ ” की मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम मे आस वूमेन एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने लोगों को प्रचलित प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर रीसाइकिल्ड थैलियों के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया।
आस वूमेन एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट की प्रेसिडेंट अंजुल पाठक ने बताया कि उन्होंने पावर एन प्राइड क्लब के सहयोग से इस पर्यावरण संरक्षण मुहिम “प्लास्टिक हटाओ, धरा बचाओ ” का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे ये जानकारी भी दी गई है कि वेस्ट प्लास्टिक को किस तरह रीसाईकिल करके रियूज कर सकते है और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है। इस्पार्क लाइव कंपनी को प्लास्टिक री साइकिल प्लांट है, इस्पार्क लाइव की डायरेक्टर राधिका ने डेमो दिया।
कार्यक्रम में पावर एन प्राइड क्लब की प्रेसिडेंट रूपाली श्रीवास्तव, रत्नगिरि प्रेसिडेंट शक्ति बाचपेई, एंकर विनीता जौहरी, आभा मिश्रा, दीपशिखा, स्वाती जेटली, किरन सिंह, निशी चौधरी , वंदना मिश्रा प्राची पांडे एवम अन्य महिलाए उपस्थित थी ।