”पीएम की ख्वाहिश, कुछ लोग अमीर बने रहें और बाकी गरीब” – राहुल गांधी
अमेठी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल यही चाहते हैं कि कुछ लोग अमीर बने रहें और बाकी लोग गरीब रहें। उन्होंने कहा कि जब मैं सिर्फ 12 साल का था, तब पहली बार अपने पिता के साथ अमेठी आया था। मैंने अपनी आंखों से अपने पिता और अमेठी के बीच मोहब्बत भरा रिश्ता देखा है। मेरी भी ऐसी ही राजनीति है। मैं अमेठी का था.. अमेठी का हूं और अमेठी का रहूंगा।
राहुल ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे। अगर संविधान खत्म हो गया तो..पीएसयू नहीं रहेंगे, नौकरियां नहीं रहेंगी, आरक्षण छीन लिया जाएगा, आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के बिना देश के सिर्फ 22-25 अमीर लोगों के पास ही अधिकार रहेगा, बाकी सभी के हक छीन लिए जाएंगे।