गाजा पट्टी। इजरायल और हमास के बीच पिछले सात महीनों से युद्ध जारी है। रविवार को हमास ने करीब चार महीने में पहली बार मध्य इजरायल के तेल अवीव शहर पर बड़ा रॉकेट हमले का दावा किया है। वहीं इजराइली सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए और उनमें से कई को हवा में ही तबाह कर दिया गया। कई महीनों में पहली बार तेल अवीव में रॉकेट सायरन बजा है और कम से कम तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा कि उसने नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार के जवाब में तेल अवीव पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया है।
उधर, इजरायली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी के लिए शहर में सायरन भी बजाया, जिससे लोगों को अलर्ट किया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले से पहले पहले, कस्साम ब्रिगेड ने कहा था कि उसके लड़ाकों ने जबालिया कैंप में इजरायली सैनिकों को मारा और बंधक बना लिया है। हालांकि, इजरायली सेना ने इस दावे का खंडन किया है। वहीं हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट किया कि कुछ ही देर पहले राफा से मध्य इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार की गई। इसके बाद इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई की और दोनों के बीच जंग अब तक जारी है।